राष्ट्रपति के कार को सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा

भारत की राजधानी दिल्ली में हो रहे जी-20 समिट में हिस्सा लेने आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में शनिवार को कथित तौर पर एक बड़ी चूक देखने को मिली।

author-image
Kalyani Mandal
10 Sep 2023
g20wb

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत की राजधानी दिल्ली (delhi) में हो रहे जी-20 समिट(G-20 summit)  में हिस्सा लेने आए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में शनिवार को कथित तौर पर एक बड़ी चूक देखने को मिली। बाइडेन के काफिले में शामिल गाड़ी को शनिवार सुबह दूसरे होटल में यात्री पहुंचाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया (car of President)। इस कार पर होटल और प्रगति मैदान में प्रवेश करने से संबंधित पास लगे हुए थे। घटना का पता चलते ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां (Security agencies) हरकत में आ गईं। पूछताछ में पता चला कि यह कार बाइडेन के काफिले में शामिल है।