स्‍कूल ने स्‍टूडेंट को दिए 0 नंबर, 30 हजार का लगा जुर्माना

अच्छे नंबर के लिए कमरतोड़ पढ़ाई, एकाग्रता की जरूरत होती है। तब जाकर कहीं मार्कशीट पर 80 फीसद, 90 फीसद, 95 फीसद की छाप पड़ती है। अगर स्कूल ही मार्किंग सिस्टम में गड़बड़ी कर दें तो क्या कहेंगे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
schoolcase

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अच्छे नंबर के लिए कमरतोड़ पढ़ाई, एकाग्रता की जरूरत होती है। तब जाकर कहीं मार्कशीट पर 80 फीसद, 90 फीसद, 95 फीसद की छाप पड़ती है। अगर स्कूल ही मार्किंग सिस्टम में गड़बड़ी कर दें तो क्या कहेंगे। मामला हरियाणा के गुरुग्राम के स्कूल से जुड़ा हुआ है। दरअसल हुआ ये कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में स्कूल ने एक ही नाम की दो छात्रों के मार्क्स में गलती की। एक छात्र को जीरो नंबर दे दिया। इस मामले की जानकारी के बाद पीड़ित छात्रा के परिजनों ने शिकायत की तो स्कूल ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। पीड़ित छात्र की  सभी उम्मीदें टूट जाने पर उसने पंजाब-हरियाणा हाइकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट ने फैसले में बताया कि स्कूल की गलती से शिक्षा बोर्ड को  शर्मसार होना पड़ा। इन टिप्पणियों के साथ कोर्ट ने स्कूल पर 30 हजार का जुर्माना भी लगाते हुए बोर्ड को भुगतान करने का आदेश दिया है।