New Update
/anm-hindi/media/media_files/TWXbylkeQyNIhSdUxNmi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बिहार (bihar) के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक निजी स्कूल संचालक की सोते समय गोली मारकर हत्या (murder) कर दी और फरार हो गए। पुलिस (police) के मुताबिक, हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र (Hajipur Sadar police station) के बलवा क्वारी क्षेत्र में ज्योति कुमार उर्फ सुधीर कुमार एक निजी स्कूल का संचालन करते थे और उसी परिसर के एक आवास में रहते थे।
रविवार की रात ये अपने आवास में खिड़की खोलकर सो रहे थे कि अपराधियों ने खिड़की से इन्हें गोली मार दी। देर रात गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है और खिड़की खुली हुई है। बेड पर ही सुधीर कुमार लहूलुहान हालत में पड़े हुए थे।