/anm-hindi/media/media_files/3nAgdbdT0mnRz3rG8jyg.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: गुजरात के सूरत से एक घटना सामने आई है। दरअसल, एक महिला यात्री चलती ट्रेन चढ़ने की कोशिश कर रही थी जिसके दौरान वह प्लेटफॉर्म पर गिर गई। सीटी अरविंद कुमार ने जल्दी से उसे खींच लिया और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में जाने से बचा लिया। अरविंद कुमार को 14/00 से 22/00 घंटे तक प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात किया गया था। प्लेटफॉर्म नंबर 02/03 के चक्कर लगाने के दौरान उन्होंने एक महिला यात्री को चलती ट्रेन नंबर 09088 में चढ़ने की कोशिश करते देखा तभी सीटी अरविंद कुमार ने जल्दी से उसे खींच लिया और अपने उत्कृष्ट प्रयासों से यात्रियों की जान बचाई।
सूरत रेलवे-स्टेशन पर ड्यूटी में तैनात 7वीं वाहिनी/रेलवे सुरक्षा विशेष बल के आरक्षक अरविंद कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चलती गाड़ी में चढ़ने के क्रम में गिरने पर महिला यात्री को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया ।#ऑपरेशन_जीवनरक्षाpic.twitter.com/13dTU5IqUU
— RPF INDIA (@RPF_INDIA) April 18, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)