आरपीएफ ने जब्त किया 126 लीटर शराब

सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के आदेश पर आरपीएफ स्टाफ को “आपरेशन सतर्क” के तहत रेलवे में अवैध शराब, कैश और हथियारों की तस्करी में निगरानी के लिए अलर्ट किया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
sarab567

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : RPF ने जोधपुर स्टेशन (Jodhpur station) पर 2 व्यक्तियों को 168 अंग्रेजी शराब बोतलों के साथ पकड़ा। यह शराब गुजरात ले जा रहे थे। जिनमें 126 लीटर शराब थी। शराब की कीमत 75 हजार 600 रुपए आंकी जा रही है। विधानसभा चुनाव (assembly elections) के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) आरपीएफ के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा और जोधपुर वरि. मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के आदेश पर आरपीएफ स्टाफ को “आपरेशन सतर्क” के तहत रेलवे में अवैध शराब, कैश और हथियारों की तस्करी में निगरानी के लिए अलर्ट किया।