New Update
/anm-hindi/media/media_files/QayKaJOwEJHcvIWQHTFm.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आरएलडी ने लोकसभा के लिए दो और विधान परिषद के लिए एक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। रालोद ने बिजनौर और बागपत से उम्मीदवार उतार दिए हैं। पार्टी ने बागपत से राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट दिया है। वहीं, विधान परिषद के लिए योगेश नौवार को उम्मीदवार घोषित किया है।
एनडीए के साथ राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार।#RLDpic.twitter.com/1OROaD5rb9
— Rashtriya Lok Dal (@RLDparty) March 4, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)