Ranchi : मॉर्चरी की दुर्दशा देखकर रिम्स के अधिकारियों को नहीं आती तनिक भी लाज

जिस शव में पहले से ही कीड़े लगे हुए हैं, उसे खराब पड़े मॉर्चरी के फ्रीजर में रखकर आखिर क्या होगा? यह सवाल सिस्टम से है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
postmardam

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जिस शव में पहले से ही कीड़े लगे हुए हैं, उसे खराब पड़े मॉर्चरी के फ्रीजर में रखकर आखिर क्या होगा? यह सवाल सिस्टम से है, सवाल रिम्स प्रबंधन और अंतिम पायदान तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का दंभ भरने वाले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से भी है। जिस अस्पताल का बजट करोड़ों में हो, वहां के नए मॉर्चरी के 32 कूलिंग कंपार्टमेंट खराब है। कोरम पूरा करने के लिए लावारिस शवों को यहां रख तो जरूर दिया जाता है, लेकिन ये शव फ्रीजर के खराब होने के कारण सड़-गल जाते हैं। 

दरअसल, जगन्नाथपुर थाना (Jagannathpur police station) क्षेत्र के पुराने विधानसभा (Old assembly) के पास भीख मांग कर अपनी जिंदगी चलाने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। कई दिनों तक शव पड़ा रहा। प्रशासन की नींद खुली तब जाकर जगरनाथपुर थाना के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स लाया गया। सड़े-गले शव में कीड़े लगे हुए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को उसी अवस्था में मॉर्चरी में रख दिया गया, जो पहले से ही खराब पड़े हुए हैं।