आतंकी बन आ रहे पाकिस्तान के रिटायर सैनिक

नॉर्दर्न आर्मी के कमांडर लेफटिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, जब हमने पहचान की तो कुछ आतंकी ऐसे मिले जो कि रिटायर्ड फौजी थे।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
 pakistan

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आर्मी के एक सीनियर अधिकारी ने दावा किया है कि कश्मीर में अब पाकिस्तान के रिटायर्ड जवान भी आतंकी बनकर घुसपैठ कर रहे हैं। नॉर्दर्न आर्मी के कमांडर लेफटिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, जब हमने पहचान की तो कुछ आतंकी ऐसे मिले जो कि रिटायर्ड फौजी थे। पाकिस्तान को अब यहां स्थानीय स्तर पर आतंकियों की भर्तियां नहीं मिल रही हैं। ऐसे में वे बाहर से आतंकी लाकर यहां पर दहशत फैलाना चाहते हैं। इसलिए हमारी प्राथमिकता इन विदेशी आतंकियों को खत्म करने की है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में अब भी आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। बम बनाने के एक्सपर्ट एक आतंकी को मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक वह स्नाइपर भी था। लश्कर के टॉप आतंकियों में उसकी गिनती होती थी।