/anm-hindi/media/media_files/UrD0AsuBOoDa5380CMhQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज यानी 14 मई को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (CISCE) के कक्षा 10 और आईएससी 12वीं के परीक्षा का परिणाम (result) जारी किया जाएगा। CISCE के 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी। वहीं CISCE के 12वीं की परीक्षा को 13 फरवरी से 31 मार्च 2023 के आयोजित किया गया था। जिनके परिणाम आज 3 बजे सीआईएससीई (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर घोषित किया जाएगा।