श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

केवल इंतजार रामलला की एक झलक पाने का है। दरअसल, श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में प्रस्तावित है। मंदिर की सुरक्षा व्‍यवथा को देखते हुए विशेष सुरक्षा बल (SSF) की पहली टीम

author-image
Kalyani Mandal
13 Sep 2023
shree ram8

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष (ancient temple) । इसमें अनेकों मूर्तियाँ और स्तंभ शामिल हैं।

देश और दुनिया के करोड़ों रामभक्‍तों का इंतजार अब बस खत्‍म ही होने वाला है। अयोध्‍या में भव्‍य श्रीराम मंदिर आकार ले चुका है, तारीख भी तय है, मुख्‍य अतिथि भी तय हैं और तैयारियां भी पूरी हैं। केवल इंतजार रामलला की एक झलक पाने का है। दरअसल, श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में प्रस्तावित है। मंदिर की सुरक्षा व्‍यवथा को देखते हुए विशेष सुरक्षा बल (SSF) की पहली टीम रामनगरी पहुंच चुकी है।