/anm-hindi/media/media_files/voY0o6ZLfdnVNwFZuFR3.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक (Meteorological Department) , पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। कोंकण और गोवा, बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर के भी कई इलाकों में दिनभर बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD ने इन राज्यों के लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 23 और 24 अगस्त को बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red alert) री किया है।