गहलोत और पायलट के बीच विवाद का सुलह फॉर्मूला तैयार

इसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि सितंबर के महीने में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बैठक में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी शामिल हुए थे।

author-image
Sneha Singh
New Update
Gehlot and Pilot

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कांग्रेस (Congress) ने साल के आखिर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan assembly elections) के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राजस्थान के अपने नेताओं के साथ बैठक (meeting) की। ये बैठक करीब 4 घंटे तक चली। इसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई और यह तय किया गया कि सितंबर के महीने में उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बैठक में सचिन पायलट (Sachin Pilot) और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी शामिल हुए थे। इस बैठक को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच के विवाद को सुलझाने के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है।