पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान सुपुर्द ए खाक

उस्ताद राशिद खान ने शास्त्रीय संगीत से देश विदेश में भारत का नाम रौशन किया था। राशिद खान ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा था। उस्ताद राशिद खान मूल रुप से बदायूँ के मोहल्ला कबूलपुरा के रहने वाले थे।

author-image
Sneha Singh
New Update
ustab

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़, बदायूँ: शास्त्रीय संगीत के मशहूर गायक पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान का कोलकाता में 9 जनवरी को हुए इंतकाल के बाद उनके पैतृक निवास बदायूँ मे आज उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया। उस्ताद राशिद खान ने शास्त्रीय संगीत से देश विदेश में भारत का नाम रौशन किया था। राशिद खान ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा था। 

उस्ताद राशिद खान मूल रुप से बदायूँ के मोहल्ला कबूलपुरा के रहने वाले थे। रामपुर, सहसवान घराने के मशहूर शास्त्रीय गायक राशिद खान को पद्मश्री और पद्मभूषण से भी नवाज़ा गया है। पुलिस व प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में उनके दफन से पहले उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर छोटे  सरकार रोड पर दिया गया। इस मौके पर उनके अंतिम दर्शन को संगीत दुनियां की हस्तियों के साथ उनके चाहने वालों का तांता लगा रहा।

इस मौके पर समाजवादी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संचालक सुनील गुप्ता विभाग प्रचारक विशाल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के ब्रिज क्षेत्र के आतिफ निजामी, मनीष सिंघल, सपा के फरहत हुसैन, मोहम्मद मियां, स्वाले चौधरी, अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री सोन रूपा विशाल, मशहूर शायर ताहिर फ़राज़, दानिश हुसैन कब्बाल, आमिर सुल्तानी, सनम रज़ा, राशिद अकादमी की डीन कवयित्री कविताअरोड़ा एंव कोलकता दिल्ली रामपुर सहसवान आदि स्थानों के लोग भी बहुत से लोग मौज़ूद रहे उनके परिजनों में उनकी पत्नी ज्योता बासु खान, बेटी शाऊना राशिद खान, सुहा राशिद खान और बेटा अरमान राशिद खान और उनके भतीजे  भाई सिंगर गुलाम फखरुद्दीन नियाजी, आमिर खान नियाजी,गजल गायक उस्ताद सखावत हुसैन खान रामपुर,ओसामा खान,नदीम नियाजी, दफन में मौज़ूद रहे।