Weather Update : तेजी से बदल रहा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग (weather department) ने मानसून(monsoon) की वापसी की खबर तो दे दी लेकिन बारिश(rain) अब भी रह-रहकर हो ही रही है। ठंड ने भी जल्दी आने के संकेत दे दिए हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
weatherdelhimonsoon

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मौसम विभाग (weather department) ने मानसून(monsoon) की वापसी की खबर तो दे दी लेकिन बारिश(rain) अब भी रह-रहकर हो ही रही है। ठंड ने भी जल्दी आने के संकेत दे दिए हैं।दिल्ली में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में रात का तापमान उत्तर पश्चिमी हवाओं और साफ आसमान के कारण गिर रहा है । दिल्ली में बुधवार और गुरुवार की रात का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। शुक्रवार से तापमान बढ़ने का अनुमान है। हवाओं की दिशा बदलने के कारण आने वाले दिनों में रात के वक्त तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।10 अक्टूबर तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।