Raksha Bandhan: बाल संस्कार शिशु मंदिर में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया रक्षा बंधन

आज बाल संस्कार शिशु मंदिर (Bal Sanskar Shishu Mandir) में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) महोत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया है। सर्व प्रथम प्रार्थना के पश्चात भगवान श्री गणेश जी (Lord Shri Ganesh) की स्तुति कर वैदिक रक्षा सुत्र

author-image
Kalyani Mandal
New Update
raksha sutro

 स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज बाल संस्कार शिशु मंदिर (Bal Sanskar Shishu Mandir) में रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) महोत्सव हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया है। सर्व प्रथम प्रार्थना के पश्चात भगवान श्री गणेश जी (Lord Shri Ganesh) की स्तुति कर वैदिक रक्षा सुत्र (Vedic raksha sutro) (दूर्वा, अक्षत, केसर या, हल्दी, चंदन या कुमकुम, सरसों को एक पीले मखमल की कपड़े से सिलाई कर मौली धागे से बांध कर) यानि राखी बना लिए। फिर अपने भाइयों को एक आसन पर बिठाकर पुष्प, माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर इस मंत्रो उच्चारण। ( एन बद्धो बलि राजा, दान वेंद्रो महाबला। तेन त्वां अभिबधनामी, रक्षे माचल माचाल माचल।।) से समूचे विद्यालय परिसर गुंजने लगा। सभी शिक्षकों की उपस्थिति में रक्षा बंधन महोत्सव मनाए गया।