History of the Day: 7 द‍िन 21 घंटे और 40 म‍िनट का वो सफर, ज‍िसने रच द‍िया इत‍िहास

3 अप्रैल 1984…ये वही तारीख है जब आजाद भारत का झंडा पहली बार अंतरिक्ष में फहराया था। भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने आज ही के दिन स्पेस में कदम रखा था।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
4 rakesh sharma

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 3 अप्रैल 1984…ये वही तारीख है जब आजाद भारत का झंडा पहली बार अंतरिक्ष में फहराया था। भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने आज ही के दिन स्पेस में कदम रखा था। 8 दिन अंतरिक्ष में गुजारने के बाद जब उन्होंने वापसी की, हर किसी का सर गर्व से उठ गया था। इस ऐतिहासिक दिन को आज 40 साल हो चुके हैं।