स्टेटस लगाने पर दलित युवक की जमकर पिटाई

राजस्थान में एक व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म "द केरल स्टोरी" की सकारात्मक समीक्षा साझा करने के लिए कथित तौर पर पीटा गया और धमकी दी गई।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Kerela Story_Status

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: राजस्थान (Rajasthan) में एक व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट (social media accounts) पर फिल्म "द केरल स्टोरी" (The Kerala Story) की सकारात्मक समीक्षा साझा करने के लिए कथित तौर पर पीटा गया और धमकी दी गई। खबरों की माने तो दलित युवक ने द केरला स्टोरी देखना के उस फिल्म का पोस्टर अपने वाट्सएप स्टेटस (whatsapp status) पर लगाया था। शनिवार रात को वो घर लौट रहा था तभी कुछ युवको ने उसे रोक लिया और वाट्सएप स्टेटस पर द केरला स्टोरी का स्टेटस लगाने पर आपत्ति जताई। तीनों ने उसका वाट्सएप स्टेटस देखा और फिर उसे जमकर पीटा। वीएचपी और बजरंग दल के सदस्यों ने इस मामले में रविवार को जोधपुर के उदय मंदिर थाने पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अभिषेक को सिर तन से जुदा करने की धमकी भी दी गई। जयपुर ग्रामीण से बीजेपी सांसद और ओलंपियन राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस मामले में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार को घेरा है। राठौड़ ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा कि दलित लड़के को राजस्थान में फिल्म देखने पर पीटा गया। उन्होंने इसे तुष्टिकरण की सियासत बताया और कहा कि राजस्थान की जनता इसे बर्दाश्त नहीं करने वाली है।