New Update
/anm-hindi/media/media_files/WqdsXexuiLZRSFWB1sfV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रलवे (Railway) ने दिल्ली में दो बड़ी और पुरानी मस्जिदों (old mosques) को हटाने के लिए नोटिस (notice) जारी किया था। उत्तर रेलवे ने इन मस्जिदों पर हटाने का नोटिस चस्पा किया था। इस नोटिस पर लिखा था कि 15 दिनों में खुद हटा लें मस्जिद वरना रेलवे हटा देगा। रेलवे ने ये नोटिस दिल्ली के बंगाली मार्केट मस्जिद (Bengali Market Masjid) और तकिया बब्बर शाह मस्जिद (Takia Babbar Shah Masjid) पर लगाया है। इस नोटिस में रेलवे ने लिखा है कि ये उनकी जमीन पर बनी है।