सीनियर सिटीजन और गर्भवती महिलाओं को रेल मंत्री की बड़ी सौगात

रेल मंत्री ने बताया कि सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन (train) में कंफर्म लोअर बर्थ (lower berth) की सुविधा मिल रही है। 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्री को लोअर बर्थ के लिए कोई भी ऑप्शन सलेक्ट नहीं करना होगा।

author-image
Sneha Singh
22 May 2023
सीनियर सिटीजन और गर्भवती महिलाओं को रेल मंत्री की बड़ी सौगात

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश के सीनियर सिटीजन्स (Senior Citizen) के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Mantri Ashwini Vaishnaw) ने लोकसभा में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बड़ी जानकारी दी है। रेल मंत्री ने बताया कि सीनियर सिटीजन्स को ट्रेन (train) में कंफर्म लोअर बर्थ (lower berth) की सुविधा मिल रही है। 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्री को लोअर बर्थ के लिए कोई भी ऑप्शन सलेक्ट नहीं करना होगा। रेलवे की तरफ से इन यात्रियों को अपने आप ही लोअर बर्थ मिल जाएगी। रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सीनियर सिटीजन्स में 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को स्लीपर कैटेगरी (sleeper category) में 6 लोअर बर्थ रिजर्व है। इसके साथ ही तीन एसी में प्रत्येक कोच में चार से पांच लोअर बर्थ को निर्धारित किया गया है।