Raid : कारोबारी के चार ठिकानों पर छापेमारी

जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष के अप्रैल से सितंबर माह तक 80 लाख रुपये का आईटीसी क्लेम लिया गया। अधिकारी ने बताया कि फर्म मालिक द्वारा आईटीसी क्लेम संबंधित स्पष्टीकरण नहीं देने पर जीएसटी चोरी करने के मामले में नोटिस दिया गया। 

author-image
Kalyani Mandal
New Update
raid4

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : GST चोरी के एक मामले में लोहा मंडी के कारोबारी के चार ठिकानों पर छापेमारी (Raid) की गई। छापे के दौरान फर्जी बिलों से कारोबार करने एवं टैक्स चोरी का मामला (tax evasion case) मिलने पर जांच टीम ने एक करोड़ चार लाख रुपये जमा कराए। राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने दो दिन पहले लोहा मंडी की फर्म पर छापेमारी की। अपर आयुक्त ओपी तिवारी ने बताया कि लोहा कारोबारी की फर्म द्वारा बड़े पैमाने पर बिल पर्चे से खरीद बिक्री दिखाकर विभाग से आईटीसी क्लेम का लाभ लिया जा रहा था। जबकि फर्म द्वारा लोहा एवं आयरन स्टील की बिक्री बिल्डरों को की जा रही थी। तिवारी ने बताया कि ट्रेडिंग कंपनी द्वारा बीते दो साल में करीब दो करोड़ रुपए का आईटीसी क्लेम लिया गया। जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष के अप्रैल से सितंबर माह तक 80 लाख रुपये का आईटीसी क्लेम लिया गया। अधिकारी ने बताया कि फर्म मालिक द्वारा आईटीसी क्लेम संबंधित स्पष्टीकरण नहीं देने पर जीएसटी चोरी करने के मामले में नोटिस दिया गया।