स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बड़ा दावा किया। राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ती, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव हार जाते। इसके अलावा भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कई विषयों पर बात की।
/anm-hindi/media/post_attachments/bd8691c98e685962e5de0f1f9dfa76c198b9db6da2dca4759d31aa8d7c0bbc27.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(380))