स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: वायनाड से कांग्रेस की नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा संसद पहुंचीं और शपथ ग्रहण किया । उन्होंने केरल की परंपरागत साड़ी पहन कर संसद परिसर में इंट्री की। प्रियंका गांधी सक्रिय राजनीति में अमेठी और रायबरेली में एक्टिव तो थी लेकिन पहली बार बतौर सांसद वो संसद भवन पहुंचीं है। इस दौरान कांग्रेस नेता जोरदार नारेबाजी करते नजर आए। प्रियंका गांधी के हाथ में संविधान देखकर कई लोग हैरान रह गए। शपथ समारोह के दौरान संसद का नजारा देखने लायक था।