बड़ी खबर: 'प्रधानमंत्री कभी नहीं रोए'- मुख्यमंत्री

कर्नाटक विधानसभा चुनाव कुछ ही दिन दूर हैं। उससे पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री के खिलाफ 'क्राई पीएम पे सीएम' कैंपेन चला रही है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस के इस दुष्प्रचार के खिलाफ अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपना मुंह खोल दिया है।

author-image
Kanak Shaw
New Update
pm1

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कर्नाटक(Karnataka) विधानसभा चुनाव(Election) कुछ ही दिन दूर हैं। उससे पहले कांग्रेस प्रधानमंत्री के खिलाफ 'क्राई पीएम पे सीएम' कैंपेन चला रही है। सोशल मीडिया(Social media) पर कांग्रेस(Congress) के इस दुष्प्रचार के खिलाफ अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने अपना मुंह खोल दिया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) कभी नहीं रोए। कांग्रेस पिछले 9 सालों से रो रही है। उन्हें लोगों से सहानुभूति तक नहीं मिलती है।"गौरतलब हो कि विधानसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं। अब 10 मई तक का इंतजार करें। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 10 मई को हैं। उस दिन कर्नाटक की जनता अपना फैसला देगी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे।