New Update
/anm-hindi/media/media_files/zeeF8Zpv2qz1vR2rgq4i.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पुरी में हुंकार भरी। उन्होंने पुरी में भाजपा उम्मीदवार संवित पात्रा के समर्थन में रोड-शो किया। वही एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह जनसमर्थन, जनता का यह आशीर्वाद, हर कोई मोदी सरकार को तीसरी बार वापस लाना चाहता है। ओडिशा में एक ही नारा गूंज रहा है, ओडिशा में पहली बार डबल इंजन सरकार।’
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi conducts a roadshow in Puri, Odisha in support of BJP candidate from the Parliamentary constituency, Sambit Patra.#LokSabhaElections2024pic.twitter.com/kcLTOoCey8
— ANI (@ANI) May 20, 2024