खुशखबरी... अब अकाउंट में 2000 रुपये!

हालांकि, इस बार भी करोड़ों क‍िसानों को पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 15वीं क‍िस्‍त नहीं म‍िली है। सरकार की तरफ से पहले ही बताया जा चुका है क‍ि ऐसे क‍िसानों के खाते में पैसा नहीं आएगा ज‍िनका अकाउंट (accounts) अलग-अलग पोर्टल से ल‍िंक नहीं हुआ है। 

author-image
Sneha Singh
New Update
PM Kisan Yojana

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पीएम क‍िसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत 15वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम मोदी ने डीबीटी के जर‍िये करीब 8 करोड़ क‍िसानों को 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर (transfer) क‍िये। हालांकि, इस बार भी करोड़ों क‍िसानों को पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 15वीं क‍िस्‍त नहीं म‍िली है। सरकार की तरफ से पहले ही बताया जा चुका है क‍ि ऐसे क‍िसानों के खाते में पैसा नहीं आएगा ज‍िनका अकाउंट (accounts) अलग-अलग पोर्टल से ल‍िंक नहीं हुआ है।