New Update
/anm-hindi/media/media_files/Kk8n68VVkoqZ6k18VDc6.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हरियाणा के अंबाला जिले में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो पाकिस्तान 70 वर्षों से भारत को परेशान कर रहा था, जिसके हाथ में बम का गोला रहता था, आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है। जब धाकड़ सरकार होती है, तो ऐसे ही दुश्मन कांपता है।