New Update
/anm-hindi/media/media_files/6cpV2zupHIHMX2ufwdSu.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद सत्र शुरू होने से पहले देश को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने जहां भाजपा पर भरोसा जताने और तीसरी बार देशसेवा का मौका देने के लिए जनता का आभार जताया, वहीं आपातकाल के दिनों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि कल 25 जून है और 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर लगे उस धब्बे के 50 साल पूरे हो जाएंगे, जिसे भारत की नई पीढ़ी कभी नहीं भूलेगी। भारत के संविधान को, संविधान के हर हिस्से को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था। टुकड़े-टुकड़े करके देश को जेलखाने में बदल दिया गया था। लोकतंत्र को पूरी तरह कुचल दिया गया।
Sharing my remarks at the start of the first session of the 18th Lok Sabha. May it be a productive one.https://t.co/Ufz6XDa3hZ
— Narendra Modi (@narendramodi) June 24, 2024