New Update
/anm-hindi/media/media_files/XE12bJVME0lbtj5qSPmK.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज बहराइच जिले के रुपईडीहा स्थित नेपाल बॉर्डर (Nepal border) पर यूपी (UP)के पहले लैंड पोर्ट(land port) का नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया प्रधानमंत्री(Prime Minister) नरेंद्र मोदी(Narendra Modi)। कार्यक्रम में नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड भी मौजूद रहे। रुपईडीहा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री संजय निषाद, एमएलसी समेत डीएम, सांसद, विधायक, एसपी व लैंड पोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे। यह लैंड पोर्ट 220 करोड़ से बना है और 50 मीटर चौड़ी रोड होने से शहर में भीड़भाड़ नहीं होगी। मुख्य रूप से कस्टम इमीग्रेशन, सशस्त्र सीमा बल आदि के ऑफिस भी यहां बनाए जाएंगे।
/anm-hindi/media/post_attachments/31be9f0c-c30.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)