New Update
/anm-hindi/media/media_files/fBNJnm6sqMrAbEvNmJca.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक मिठाई विक्रेता ने सूदखोरों के चंगुल में फंसकर जून महीने में अपनी जान दे दी (suicide) थी। इस मामले में पुलिस (police) ने दो सूदखोरों (usurer) को गिरफ्तार (arrest) किया था। अब पुलिस ने इनकी अलग-अलग करीब 6 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया है। दरअसल, 30 जून को अंकुर विहार थाना क्षेत्र में मिठाई विक्रेता चंचल अग्रवाल ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें जितेंद्र उर्फ जीतू बंसल को आत्महत्या के लिए दोषी ठहराया गया था।