Crime : पुलिस ने बरामद किया 416 ग्राम चरस

पुलिस दल ने बस में सवार एक व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 416 ग्राम चरस बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान हरी कृष्ण पुत्र धनी राम निवासी झज्जाकोठी तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है। 

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
arrest607

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चम्बा जिला के प्रवेश द्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने बस में सवार एक व्यक्ति से चरस की खेप बरामद की है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार (arest) कर लिया है। चुवाड़ी थाना (Chuwadi police station) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रोजमर्रा की तरह यातायात चैक पोस्ट तुनुहट्टी में मुख्य आरक्षी इंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस दल ने नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी।इसी दौरान दोपहर करीब सवा 12 बजे सनवाल से पठानकोट की ओर जा रही निगम की बस को जांच के लिए रोका गया। पुलिस दल ने बस में सवार एक व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से 416 ग्राम चरस बरामद हुई। व्यक्ति की पहचान हरी कृष्ण पुत्र धनी राम निवासी झज्जाकोठी तहसील चुराह जिला चम्बा के रूप में हुई है।