New Update
/anm-hindi/media/media_files/0EF8p5OLANDGpklOu80A.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पटना (Patna) के राजीवनगर के नेपालीनगर (Nepali Nagar) स्थित शुभ मंगलम होटल (Shubh Mangalam Hotel) में पुलिस ने बीते शुक्रवार की शाम छापेमारी कर दी। इस दौरान होटल के कमरे में छह जोड़े प्रेमी युगल मिले। छापेमारी में नाबालिग किशोर-किशोरी भी पकड़े गये। पुलिस की कार्रवाई के वक्त होटल में अफरातफरी मच गई। नाबालिग किशोरी ने पुलिस के सामने किशोर पर ब्लैकमेल कर होटल में उसे लाने का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने होटल के मैनेजर अविनाश कुमार और ब्लैकमेल करने के आरोपित किशोर को गिरफ्तार (arrest) किया है।