New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/20/jDnbwkAMwV54lwFRzG2J.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चौकीदार का डांस करता वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कार्तिक पूर्णिमा के दिन का है। वीडियो में एक चौकीदार बार बालाओं के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दे ये वीडियो बिहार के सहरसा जिले का है। मामले को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि आयोजक और चौकीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
वायरल वीडियो को लेकर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि यह मामला बलुआहां थाना के महिषी का है। चौकीदार वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने की बजाय स्वयं उस कार्यक्रम में शामिल हो गया। pic.twitter.com/WM78VMGZII
— Rakesh chaudhari (@Rakeshchau58578) November 20, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)