New Update
/anm-hindi/media/media_files/3ujejI1ylnCjKFbXlEpf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दयपुर (Daypur) की खेरवाड़ा थाना पुलिस (Kherwada police station) ने 20 साल से फरार वांछित स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार (arrest) किया है। खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि आरोपी जोगेन्द्रसिंह पिता रजवंतसिंह उर्फ हरवंतसिंह उर्फ दिलीपसिंह जाट निवासी गुरुदासपुर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट (court) में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)