Animal Smuggling : पुलिस ने पांच पशु तस्करों को किया गिरपतार

पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया। बुधवार को पुलिस कर्मियों के साथ गोलीबारी के दौरान दो तस्करों के पैरों में गोली लग गई। वे एक एसयूवी में तीन मवेशियों की तस्करी करते हुए पकड़े गए थे।

author-image
Kalyani Mandal
16 Nov 2023
New Update
arrestedindian

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : ग़ाज़ीपुर पुलिस (Ghazipur police) ने पांच पशु तस्करों (Animal Smuggling) को उस समय गिरफ्तार (arrest) किया है, जब वे देवकाली चौराहे के पास पुलिस (police) टीम पर गोलीबारी करने के बाद भागने की कोशिश कर रहे थे, पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया। बुधवार को पुलिस कर्मियों के साथ गोलीबारी के दौरान दो तस्करों के पैरों में गोली लग गई। वे एक एसयूवी में तीन मवेशियों की तस्करी (Smuggling) करते हुए पकड़े गए थे।