New Update
/anm-hindi/media/media_files/LMHlVzITlGpN5LAjdU4T.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) का आज जन्मदिन है। सीएम बघेल अपने ट्वीटर अकाउंट से वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि आपसे एक अपील और एक वादा चाहता हूं। इस बार स्व-सहायता समूहों की बहनों द्वारा तैयार की गई राखियों का ही उपयोग करें। जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी, तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी। आदरणीय प्रधानमंत्री (Narendra Modi) जी एवं श्री अमित शाह (Amit Shah) जी! मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहाँ ED भेजकर जो अमूल्य तोहफा दिया है, इसके लिए बहुत आभार।