/anm-hindi/media/media_files/2024/12/02/pe1SUP3SBQbGQS9NO1ZS.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 9 दिसंबर को पानीपत दौरे के दौरान पीएम मोदी हरियाणा को फिर एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। पानीपत में पीएम मोदी बीमा सखी योजना को हरी झंडी दिखाएंगे। इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है।
आगामी 9 दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में होने वाले प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर आज करनाल के भाजपा कार्यालय कर्णकमल में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 30, 2024
पीएम मोदी पानीपत से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojna) की शुरुआत करेंगे। साथ… pic.twitter.com/3rLskRGRui
बीमा सखी योजना का हिस्सा बनी महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी। इसके लिए उन्हें घर-घर जाकर बीमा करना होगा। योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले एक साल तक 7,000 रुपए का मासिक वेतन मिलेगा। दूसरे साल में 6,000 रुपए और तीसरे साल में 5,000 रुपए का मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा टारगेट पूरा करने पर महिलाओं को कमीशन भी मिलेगा। साथ ही सभी महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए 2,100 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा सकती है। योजना के शुरुआती फेज में 35 हजार महिलाओं को इससे जोड़ा जाएगा। बीमार सखी योजना का हिस्सा बनने के लिए महिलाओं की उम्र 18-50 साल के बीच होनी चाहिए। महिलाएं 10वीं पास हों और ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखती हों। बीमा सेवाओं में दिलचस्पी रखने वाली महिलाएं इसमें आवेदन कर सकती हैं।