स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 19 अप्रैल को उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को धार देना शुरू कर दिया है। पीएम 2 अप्रैल को नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र के रुद्रपुर में 12 बजे जनसभा करेंगे। पार्टी 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रुद्रपुर रैली से राज्य में स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की शुरुआत करने जा रही है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री ने पीएम की जनसभा तय होने की पुष्टि की है। भाजपा ने प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। तीन अप्रैल को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़ और विकासनगर में जनसभा करेंगे।