पीएम मोदी उपवास रख रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शास्त्रीय विधि परंपरा में यजमान को पूरे दिन उपवास के साथ जरूरी क्रियाएं पूरी करनी होगी।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
pm modi34

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्‍या में श्रीरामजन्‍मभूमि पर बन रहे भव्‍य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस समय अयोध्‍या ही नहीं पूरे देश में इसे लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही है। गुप्‍त मतदान के जरिए रामलला की तीन मूर्तियों में से एक का चयन कर लिया गया है। प्राण प्रतिष्‍ठा के मुख्य अनुष्ठान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। इसके पहले 16 जनवरी को उनके द्वारा संकल्पित अक्षत राम मंदिर आ जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शास्त्रीय विधि परंपरा में यजमान को पूरे दिन उपवास के साथ जरूरी क्रियाएं पूरी करनी होगी। इस लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को उपवास रहते हुए प्राणाधान की प्रक्रिया पूरी करेंगे।