गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भविष्य को ले कर पीएम मोदी ने कहीं ये बात

जिन परेशानियों का सामना बुजुर्गों को करना पड़ा, उसका सामना वर्तमान या भविष्य की पीढ़ियों को करना पड़े, इसलिए उनकी सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रही है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
pm modi45

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को अपनी सबसे प्रिय चार जाति बताते हुए कहा है कि उनकी सरकार इन चारों जातियों के भविष्य पर फोकस कर रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि आज देशभर में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ‘मोदी की गारंटी’ की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी सरकार यह नहीं चाहती है कि जिन परेशानियों का सामना बुजुर्गों को करना पड़ा, उसका सामना वर्तमान या भविष्य की पीढ़ियों को करना पड़े, इसलिए उनकी सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भविष्य पर फोकस कर रही है।