New Update
/anm-hindi/media/media_files/0kaysl2zw3x4I23CGxbk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सदी पुराने ऐतिहासिक संसद भवन (Historic Parliament House) की यात्रा आज समाप्त हो गई। नए अत्याधुनिक संसद भवन का शिलान्यास शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को विशेष पूजा के साथ नए संसद भवन का उद्घाटन (Inauguration) किया। वर्तमान में उन्होंने नए लोकसभा हॉल में स्वर्ण राजदंड 'सेंगोल' स्थापित किया। स्पीकर (Speaker) के बगल में एक सुनहरा राजदंड होगा। सुनहरा राजदंड न्याय और सुरक्षा का प्रतीक है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)