कहीं मेहेंगा तो कहीं सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, चेक करें रेट

कच्‍चे तेल की बात करें तो इसकी कीमतों में खास बदलाव नहीं आया है। ब्रेंट क्रूड का मामूली बढ़कर 84.86 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी ग्‍लोबल मार्केट में बढ़त के साथ 80.92 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।

author-image
Sunita Bauri
New Update
Petrol price

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कच्‍चे तेल की कीमतों में बीते 24 घंटे के दौरान खास बदलाव नहीं दिखा है और ब्रेंट क्रूड अब भी 84 डॉलर के आसपास बना हुआ है। इस बीच सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में भी आज बदलाव दिख रहा है। यूपी के कई शहरों में आज पेट्रोल के दाम गिरे हैं तो बिहार में इसकी कीमतों में तेजी दिख रही है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, नोएडा-ग्रेटर नोएडा जिले में आज सुबह पेट्रोल 18 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये लीटर हो गया है। यहां डीजल आज 18 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है। बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 38 पैसे महंगा हुआ और 107.62 रुपये लीटर पहुंच गया। यहां डीजल 35 पैसे चढ़कर 94.39 रुपये लीटर बिक रहा है।