New Update
/anm-hindi/media/media_files/ZdsI2v8FMu8g9KgblL3N.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बिहार के सासाराम में एक नहर में नोटों की गड्डियां तैरती दिखी। जिसके बाद स्थानीय लोग नहर में कूद पड़े। 100 और 10 रुपए की इन गड्डियों को बटोरने के लिए होड़ लग गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक सासाराम पुलिस कह रही है कि अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। ताजा खबर ये है कि अभी ये भी नहीं पता चला है कि नहर में नोटों की जो गड्डियां उतराती मिलीं, वो असली नोट थे या नकली।
नहर में मिलने लगे 10 और 100 रुपये के बंडल, सासाराम की नहर में घुसी भीड़#Bihar#Sasarampic.twitter.com/tBArErbXp3
— News24 (@news24tvchannel) May 7, 2023
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)