हवाई सफर करना परेशानी का सबब

जैसे जैसे छठ पर नजदीक आ रहा वैसे दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद से दरभंगा आने वाली विमानों का किराया आसमान छूने लगा है। आज यानी 15 नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 21677 रुपये है।

New Update
air plane

air travel becomes expensive

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जैसे जैसे छठ (Chhath festival) पर नजदीक आ रहा वैसे दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद से दरभंगा आने वाली विमानों का किराया आसमान छूने (Air travel becomes expensive) लगा है। आज यानी 15 नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 21677 रुपये है। वहीं कोलकाता से दरभंगा (Kolkata to Darbhanga) आने के लिए यात्रियों को 10934 रुपये देने होंगे। इसी तरह मुंबई से दरभंगा के लिए 17900 रुपये और हैदराबाद से दरभंगा के लिए 18125 रुपये देने होंगे। 16 नवंबर को दिल्ली से दरभंगा के फ्लाइट की टिकट 11753 रुपये में मिल रही। वहीं कोलकाता से दरभंगा के लिए 10304 रुपये, मुंबई से दरभंगा के लिए 14876 रुपये में टिकट मिल रहा है। इतना ही नहीं हैदराबाद से दरभंगा आने के लिए 11825 रुपये खर्च करने होंगे।