New Update
/anm-hindi/media/media_files/2024/11/30/jIsthCDr14oQfBwhoWMT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को फिर से धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने इस बार उन्हें आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है। यह धमकी वॉट्सऐप मैसेज पर दी गई है। मैसेज में लिखा गया है, ''आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास।'' इसके साथ ही एक धमाके का वीडियो भी वॉट्सऐप पर भेजा गया है। शख्स ने लिखा है कि 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे।