New Update
/anm-hindi/media/media_files/VewNpN55aGdU8IQA288G.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सूत्रों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan border) के पास धान के खेत से एक पाकिस्तानी ड्रोन(Pakistani drone) बरामद किया है। फिरोजपुर सीमा के पास चक भांगे वाला गांव के बाहरी इलाके में एक तलाशी अभियान के दौरान धान के खेत से ये क्वाडकॉप्टर ड्रोन बरामद किया।