Kalyani Mandal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/K40WefwbIFHvbPQuZIwk.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल केस में CM केजरीवाल के PA विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें स्टेशन लेकर गई हैं। यहां से पुलिस विभव को लेकर अस्पताल ले जाएगी। दिल्ली पुलिस को इनपुट मिला था कि विभव दिल्ली से बाहर नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में ही मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, विभव कुमार ने अपनी शिकायत को लेकर दिल्ली पुलिस को जो मेल भेजा था उसका आईपी एड्रेस भी पुलिस ने ट्रैक किया था। कई टीमें विभव की तलाश के लिए लगातार लगे रहने के बाद फाइनली विभव को सीएम आवास से गिरफ्तार किया गया।
विभव कुमार दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
— Avkush Singh (@AvkushSingh) May 18, 2024
स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में हैं आरोपी
दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के घर से किया हैं गिरफ्तार#SwatiMaliwalpic.twitter.com/n5RNtNQ8T9