काउंटिंग सेंटर में घुसे बाहरी लोग, महिलाओं के साथ मारपीट का गंभीर आरोप

जब टीएमसी को पता चला कि बैलेट बॉक्स (ballot box) खुलने पर बीजेपी को ज़्यादा वोट मिल रहे हैं तो सारे एजेंट को बाहर कर दिया गया और उसके बाद बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर (counting center)में घुस गए।

author-image
Sneha Singh
New Update
bjp or tmc

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हुगली (Hooghly) से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) ने टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाते हए कहा कि धनियाखली विधानसभा में सुबह से हमारे काउंटिंग एजेंट (counting agents) काउंटिंग सेंटर पर मौजूद थे लेकिन जब टीएमसी को पता चला कि बैलेट बॉक्स (ballot box) खुलने पर बीजेपी को ज़्यादा वोट मिल रहे हैं तो सारे एजेंट को बाहर कर दिया गया और उसके बाद बाहरी लोग काउंटिंग सेंटर (counting center)में घुस गए। इसके बाद महिलाओं के साथ मारपीट की गई, कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई। हमारी मांग है कि इस विधानसभा में फिर मतदान होने चाहिए।