/anm-hindi/media/media_files/RF3Bhodn2mDnY6a8GvOd.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज सुबह प्रसादुजोत (Prasadujot) में एशियन हाईवे-2 पर दर्दनाक सड़क हादसा (road accident) में एक यात्री की मौत(died) हो गई है और पांच अन्य घायल(injured) हो गए है। मृतक का नाम गंगा प्रसाद सारू है। मृतक भारतीय सेना का जवान थे। घायलों का नाम बहादुर छेत्री, परलाथ लामिशानी, उषापंथी शर्मा, तपन निरोला और कोईराम शर्मा है। सभी घायल नेपाल और अरुणाचल प्रदेश के निवासी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यात्री को लेकर एक चार पहिया वाहन जा रहा था। तभी एशियन हाईवे-2 पर प्रसादुजोत इलाके में वाहन का एक पहिया खुल गया और वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रही एक ट्रैक्टर से टकरा गई। घायलों को बरामद कर स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी अस्पताल भेज दिया फिर सभी को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया। घटना की सूचना पर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस (police) मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच शुरू कर दी।