/anm-hindi/media/media_files/97zS3UhKKHyTmRv1nMOf.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर ने कहा, ''हमारे पास राजस्थान प्रोड्यूसर्स कॉरपोरेशन और एमडीओ की संयुक्त पहल है। हमारे पास एक खदान है जिसमें तीन कोयला ब्लॉक हैं। हमें कोयला ब्लॉक की अनुमति मिल गई है और हम इसके माध्यम से उत्पादन कर रहे हैं।
#WATCH | Raipur: On Chattisgarh visit, Rajasthan Minister Heeralal Nagar says, "We have a joint venture between Rajasthan Producer Corporation and MDO. We have a mine which has three coal blocks in it. We received permission for one coal block and we are producing through… pic.twitter.com/o7q4MN6U2y
— ANI (@ANI) June 23, 2024
उन्होंने यह भी कहा, ''डेढ़ लाख पौधे लगाए गए हैं. जब दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार थी तो खदानें बंद कर दी गईं। खदान की क्षमता बढ़ाई जा रही है जिससे रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे और छत्तीसगढ़ सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा।”