New Update
/anm-hindi/media/media_files/gWmXJIWtVFqy1tV9knmO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्पीकर पद के चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया , "यह पार्टी का चुनाव नहीं है। सदन के लिए स्पीकर का चुनाव होगा। मुझे याद नहीं है कि इसके लिए कोई चुनाव हुआ हो या नहीं।" आजादी के बाद स्पीकर का पद। डिप्टी स्पीकर के पद के लिए जो शर्तें रखी गई हैं वो सही नहीं हैं, फिर भी चुनाव होगा तो ओम बिड़लाई का जीतना तय है।''
#WATCH | Union Minister Chirag Paswan says "This is not the elections for any party. The election of the Speaker is for the House. I do not remember if there was any election for the post of Speaker after independence. The way the Opposition has come up with conditions that they… pic.twitter.com/j9fajJ38Ud
— ANI (@ANI) June 25, 2024